जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों का लिया जायजा।

0
618

बेतिया। जिला पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा 03-सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2023 अंतर्गत मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस दौरान बेतिया, लौरिया आदि प्रखंड/अंचल मुख्यालयों में अवस्थित बूथों का निरीक्षण किया गया तथा निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू मतदान आदि के संदर्भ में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर, मतदान कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गयी। इसके साथ ही जिलास्तर पर संचालित कंट्रोल रूम का भी जायजा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया। प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय सभी अद्यतन प्रतिवेदन बिहार निर्वाचन आयोग को समर्पित करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। साथ ही पोलिंग पार्टी के समक्ष उत्पन्न परेशानियों को दूर किया जा रहा है।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमारएसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here