कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ सारण स्नातक व शिक्षक उप निर्वाचन का मतदान।

0
573

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड एवं अंचल परिसर में बिहार विधान परिषद उपचुनाव के अंतर्गत सारण स्नातक व शिक्षक उपचुनाव को लेकर मझौलिया में सुबह 8:00 बजे से स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए सुबह से ही मतदाता कतार में लग गए। मतदान को लेकर दोनों चुनाव के वोटरों काफी उत्साह देखा गया। शिक्षक चुनाव में हाई स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं जबकि सारण स्नातक निर्वाचन में जो स्नातक पास वोटर हैं वह वोट डाल रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मझौलिया थानाध्यक्ष द्वारा निगरानी की जा रही है। किसी भी बूथ पर वोटरों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गौरतलब हो कि मतदान करने के लिए मझौलिया में आज मौसम भी काफी अनुकूल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here