Monday, March 20, 2023
Home पटना केसरी नगर के संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में मनाया गया दूसरा वार्षिक...

केसरी नगर के संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में मनाया गया दूसरा वार्षिक उत्सव।

-

बिहार/पटना। राजधानी पटना के केसरी नगर स्थित संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में दूसरा वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यकम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, राजकीय राष्टीय सम्मान से अंलकृत शिक्षिका डा. नम्रता आनंद, कुंदन कुमार सिंह और मुरली मनोहर सिंह उपस्थित थे। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत फूल-बुके , मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर किया गया। इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र के व्यक्तिगत, सामाजिक, प्राकृतिक और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए। डा. नम्रता आनंद ने कहा,अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है। शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है, स्कूल की प्रिसिंपल सुचिता झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। साथ ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके।कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार अंतरा झा, बेस्ट सोलो डांस जूनियर नंदिनी और गुनगुन, बेस्ट डुयेट डांस सुरभि सुरूचि, बेस्ट ग्रुप डांस टाइ हुआ। बेस्ट टीचर मिसेज रेणु सिंह को मिला। इस अवसर पर प्रिंसिपल मिसेज सुचिता झा,डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार झा, रणधीर कुमार वर्मा , आशुतोष ब्रजेश, शिक्षक असित जी, रेणु सिंह, रश्मि सिन्हा, अर्पणा कुमारी, चित्रलेखा सिन्हा, शीला अरूण, हैप्पी कुमारी, पिंकी मिस, अक्षरा मिस, सरोज सर और स्कूल के छात्र उपस्थित थे।

Patna news24 livehttp://patnanews24live.com
Patna news24 live is the no 1 portal to provide you with latest news on Crime, Entertainment, Sports etc.We provide you with the latest breaking news and videos quicker than anyone else in the industry so stay tuned and follow us on Facebook,youtube, Twitter & Instagram
RELATED ARTICLES

सारण में प्रशांत किशोर का राजद पर तंज, बोले- राजद के सत्ता में आने के बाद जंगलराज वापस आने की जो आशंका थी, वो...

बिहार/सारण। जन सुराज पदयात्रा के 170वें दिन की शुरुआत सारण के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत लौंवा कला पंचायत स्थित संत जलेश्वर एकडेमी मैदान में सर्वधर्म...

सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत बाइक चालक जख्मी, एक आठ माह की बच्ची सुरक्षित।

ब्रेकिंग* बगहा। बड़ी खबर आ रही है बगहा नगर थाना क्षेत्र के चखनी से जहां एनएच 727 मुख्य मार्ग के चखनी मोड़ के समीप...

ख़िरीकिया में विधायक ने किया ग्रीन वर्ल्ड स्कूल का उद्धाटन सम्पन्न।

यूपी/पडरौना। उत्तरप्रदेश पडरौना के ख़िरीकिया में रविवार को जवाहर पब्लिक स्कूल से संबद्ध ग्रीन वर्ल्ड स्कूल मनिकौरा का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद पडरौना...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!