




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक जगह पर शराब बिक्री का धंधा लगातार जारी है। वही कई आदिवासी टोले में भी शराब बनाने का कारोबार भी लगातार जारी है। ऐसे में खेसर थाना की पुलिस लगातार छापामारी करते हुए शराब कारोबारी एवं शराबीयों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजी जा रही है। इसके बावजूद भी ना शराब पीने वालों में कमी आ रही है ना शराब का धंधा करने वालों में। बुधवार की संध्या गस्ती के दौरान खेसर थाना के पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के डलवा मुसहरी टोली में शराब कारोबारी को 15 लिटर देसी महुआ शराब के साथ बहादुर मांझी को गिरफ्तार किया। वहीं दो शराबी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है गिरफ्तार शराबी में थाना क्षेत्र के पुरानी राता गांव निवासी संतोष पटेल जबकि दूसरा शराबी का नाम तारानंद सिंह बताया गया। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि शराब कारोबारी बहादुर मांझी के ऊपर मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। जबकि दो शराबी को जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।