




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सभी जगह तैयारी तेज हो गई है। छठ व्रती सामान की खरीदारी में जुटे है। वहीं महापर्व को लेकर सामाजिक संगठन से ले कर आम लोग छठ व्रती के बीच सामान का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक के वार्ड नंबर 5 में वार्ड सदस्य संतोष कुमार तिवारी एवं उनके पिता कौशल्यानंद तिवारी द्वारा अपने ही वार्ड में दो दर्जन से अधिक महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। इस संबंध में संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म में छठ महापर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व में लोग पहले डूबते सूरज की पूजा अर्चना करते हैं और उसके बाद उगते सूर्य की पूजा होती है। जिससे सीख लेकर समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के बीच इसी उद्देश्य से सामग्री का वितरण करते हैं ताकि उनकी थोड़ी सी मदद हो सके और समाज में यह मैसेज जा सके कि जिस तरह लोग डूबते सूरज की पूजा करते हैं उसी तरह सभी लोगों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करनी चाहिए।
सूर्य उपासना के इस छठ महापर्व में मेरे और मेरे पिता द्वारा विगत 15 वर्षों से महिलाओं को साड़ी भेंट किया जाता आ रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य सेवा भाव है । मौके पर मुक्ति ठाकुर , भोज महतो , उमेश महतो , ललन कुमार , दुर्वाषा तिवारी , प्रेम कुमार सहित महिला उपस्थित थी ।