




बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के ग्राम घघवा निवासी अहमद अंसारी ने गांव के ही चार लोगों पर निजी जमीन में घर के निर्माण कार्य रोकने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए बगहा एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। वही आरोपियों में मंजूर अंसारी, भीखा अंसारी, सैदा खातून और हसमुदिन अंसारी शामिल हैं।पीड़ित अहमद अंसारी ने बताया कि जिस जमीन में घर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है उस जमीन का पट्टा मेरी माँ के नाम से है, जिसमे पूर्व से ही फुस का घर बना हुआ है।विगत 28 दिसम्बर 2020 में भी हमारे अनुपस्थिति में उक्त आरोपियों द्वारा घर में जबरन कब्जा करने का काम किया गया था जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता द्वारा घर को खाली कराया गया था,तथा उस दैरान एक पंचनामा भी बनाया गया था।किन्तु उक्त लोगों द्वारा आदतन एक बार फिर से विवाद उतपन्न किया जाने लगा है।पीड़ित अहमद अंसारी ने बताया कि अपने निजी जमीन पर जैसे ही पक्के घर का निर्माण शुरू कराया उक्त चारों लोगों द्वारा जबरन कार्य को रोकने के साथ गाली गलौज मारपीट और बदले में पच्चास हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी जा रही है।जिसको लेकर धनहा थाना में पिछले 29 सितम्बर को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया था किंतु अबतक कोई कार्यवाई नही हो सकी है।जिसके बाद अब 4 अक्टूबर को बगहा एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग किया है।पीड़ित का कहना है कि किसी तरह रुपये का व्यवस्था कर घर बनाने के लिए सीमेंट,ईंट,सरिया और बालू का प्रबंध किया है किन्तु कार्य रोकने के कारण अब सीमेंट की बोरियां बर्बाद होने लगी है।जबकि उक्त जमीन पर कोई विवाद नही है, केवल कुछ लोगों के बहकावे में आकर उक्त लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है। वही इस संदर्भ में धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में पुलिस जांच में जुटी हुई है,शीघ्र ही मामले का समाधान करा दिया जाएगा।