



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के मध्य गिरी गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गीरफदार करने में सफलता पाई है थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि मैं महिला ए एस आई शोभा देवी महिला पुलिस जवान के साथ गस्ती में निकला हुआ था की सुचना मिली की टेंगपाजा गांव में एक महिला शराब कारो बारी तस्करी कर रहा है सुचना पर जब गांव पहुंचे तो महिला भागने का प्रयास करने लगी लेकीन महिला पुलिस के सहयोग से दो प्लास्टिक के जार एवं दो प्लास्टिक के बोतल देशी महुआ शराब से भरा हुआ जप्त कर लिया गया साथ में महिला शराव कारोबारी को भी मोटे पर गीरफदार कर लिया गया थाना पर लाने पर उक्त महिला शराब कारोबारी ने अपना नाम गौरी देवी पति जगदीश टुड्डू साकीन मधयगिरी थाना खेसर जिला बांका बताया गया उक्त महिला शराब कारोबारी के उपर मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज करते हुए महिला पुलिस के साथ बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










