




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क धनकुडिया नहर के पास नहर से पश्चिम डॉ0 रितेश कुमार के घर में बुधवार के दिन 16 अप्रैल 2025 को दिन के करीब 11:00 बजे से 1:00 बजे के अंतराल में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़ते हुए कई लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गया। चोरों द्वारा ताला तोड़ प्रवेश कर घरों में पहले सीसीटीवी कैमरा को भी नष्ट करते हुए उसके मशीन को अपने कब्जे में लेकर घर में रखें ट्रंक , गोदरेज तोड़कर सामानों की चोरी कर चंपत हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब अपने क्लीनिक से लगभग चार साढे चार बजे घर आए तो पता चला गृह स्वामी डॉक्टर रितेश कुमार फूली डूमर मुख बाजार में अपना क्लीनिक चलाते हैं जहां पर क्लीनिक में पत्नी कविता देवी भी सेवा का कार्य करती है डॉक्टर रितेश कुमार के दो बच्चे आदित्य राज उम्र 9 वर्ष अर्पित राज उम्र 8 वर्ष दोनों बच्चे फूली डूमर मुख बाजार में एशियन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते हैं घर में कोई सदस्य नहीं रहने के कारण चोरों द्वारा घटना का अंजाम देते हुए निखिल से चोरी कर फरार हो गया इस संबंध में जब डॉक्टर रितेश कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैं पैसा से चिकित्सा का कार्य करता हूं फूली नंबर मुख्य बाजार में क्लीनिक चलाता हूं दिन के 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच पति-पत्नी एवं दोनों पुत्र सभी एक साथ मिलकर फूली डूमर बाजार चले जाते हैं पति-पत्नी क्लीनिक में काम करते हैं और दोनों बच्चे स्कूल चले जाते हैं बच्चे स्कूल से वापस आने के बाद क्लिनिक चले जाते हैं।
फिर एक साथ हम सभी परिवार संध्या को घर आते हैं चोरी घटना के दिन किसी व्यक्ति ने जानकारी दी की डॉक्टर साहब आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है जब मैं यह बात सुनकर घर आया तो देखता हूं कि घर के दरवाजे के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर कमरे में सामान कपड़े लगते बिखरे हुए हैं ट्रक टूटा हुआ है गोदरेज खुला हुआ है। सीसीटीवी कैमरा के रूम में सेटअप बॉक्स गायब है इस दौरान डॉक्टर रितेश कुमार ने बताया कि मेरे घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने का तीन भर जेवरात चांदी का 40 भर जेवरात एलसीडी सीसीटीवी कैमरा के सेटअप बॉक्स कस के बर्तन दो सेट नगद राशि 180000 लेकर चोर चंपत हो गया है घटना की जानकारी खेसर थाना पुलिस को तत्काल दे दी गई खबर पाते ही 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और पूछ पांच कर चली गई कुछ देर के बाद लगभग रात्रि के 8:00 बजे खेसर थाना की पुलिस थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण अपने दल बल के साथ पहुंचे और सारी जगह का जांच कर पूछताछ किया गया इस संबंध में डॉक्टर रितेश कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक लिखित आवेदन खेसर थाना को दिया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा घटनाओं की जानकारी लेते हुए अनुसंधान में जुटी हुई है जानकारी हो की डॉक्टर रितेश कुमार मूल निवासी बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव का निवासी है इनका संबंध धनकुडिया बदला चक में मौसी रहती है एवं उन्होंने बताया कि मेरा भाई का भी शादी इसी गांव में हुआ है मैं इसी रिश्तेदारी के संबंध में अपना फुली डूमर में क्लीनिक खोल और धीरे-धीरे धनकुडिया गांव नहर के समीप जमीन लेकर अपना निजी मकान बनाया हुआ हूं और फिलहाल यही रह रहा हूं चोरी घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण से जानकारी लेने पर बताया की घटनास्थल से लेकर डॉक्टर रितेश कुमार एवं उनकी पत्नी से पूछताछ की गई है कुछ भी स्पष्ट बताने से पीछे भाग रही है पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है निश्चित तौर पर एक-दो दिन के अंतराल में मामला स्पष्ट हो जाएगा।