




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड के पथडडा पंचायत के महादलित टोला फथडडा में , तेलिया मोड महादेवी टोला, कुमारपुर महादलीत टोला सादपुर महादलित टोला ग्राम पंचायत राता के खडुआ महाबली टोला में 14 अप्रैल 2025 सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का 134 में जयंती बड़ी धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया इस मौके पर पथडडा महादल्ली टोला में राष्ट्रीय जनता दल युवा रजत के प्रदेश महासचिव सह बांका युवा राजन के संगठन प्रभारी दिवाकर कुशवाहा युवा रजत के जिला अध्यक्ष विशाल यादव इस मौके पर मौजूद होकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके पक्ष नो पर चलने को लेकर प्रेरणा दी गई।
इस मौके पर उपस्थित राहुल कुमार प्रखंड राजद अध्यक्ष धनंजय मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव राजेश कुमार जयद्रथ कुमार विभाग दास अर्जुन दास मुकेश दास पूर्व मुखिया संतोष कुमार यादव राजू दास मदन दास इसके अलावा भी इस जयंती के अवसर पर दर्जनों महादलित परिवार के लोग उपस्थित थे।