




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। बांका जिले के फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत खेसर मुख्य बाजार से गुजरने वाली खेसर तारापुर जलानिपथ जख बाबा प्रांगण में संत मेरीस फेस्ट 2025 मैं अनुमंडल पदाधिकारी बांका अविनाश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इनके साथ प्रखंड के वीडियो कृष्ण कुमार आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार साथ मौजूद थे कार्यक्रम उद्घाटन भाषण में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्यालय की विधि व्यवस्था विद्यालय की भवन छात्राओं को रहने की व्यवस्था एवं वार्षिक कार्यक्रम को बेहतर तरिके से करने को लेकर विधालय के प्राचार्य एम बी जोशी का काफी तारीफ किया गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में इलाके सम्मानित जनप्रतिनिधि छात्र छात्राओं के अभिभावकगण भी काफी संख्या में मौजूद थे।