आर टी आई कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव ने मुख्यमंत्री के राजपुर आगमन पर सौंपा ज्ञापन।

0
235



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। 2 फरवरी 2025 रविवार को विहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका जिले के राजपुर सरकारी कार्यक्रम पर आगमन होने पर बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के पथडडा पंचायत के लौढिया गांव निवासी आर टी आई कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव के द्बारा अनुमंडल पदाधिकारी बांका के द्बारा मुख्यमंत्री कार्यक्रम तक पहुंच ने को लेकर आईडी कार्ड प्राप्त करते हुए फुल्लीडुमर प्रखंड के पथडडा पंचायत में मनरेगा योजना एवं जल ,नल गली ,नाली ,योजना में लूट का मामला को लेकर मुख्यमंत्री के स्काउट के हाथों में ज्ञापन सौंपा। आवेदन में दरसाया गया है की मनरेगा योजना में कार्य जे बी सी से कराया जाता है बाद में मजदुर से काम कराते हुए पंचायत रोजगार सेवक एवं उप मुखिया के मिली भगत से बिचौलियों मजदुरो के माध्यम से बैंक से रासी की निकासी कराते हुए बंदर बांट कर लिया जाता है।

वहीं इसी पंचायत के वार्ड संख्या 07 में बने जलमिनार से उद्घाटन के बाद से ही वार्ड के लगभग 30 घरों में बनने के बाद से आज तक लोगों को पानी पिने को लेकर नसीव नहीं हुई है। इस संबंध में सारे पदाधिकारी को ज्ञापन देने के बाबजूद कोई सुनने बाला नहीं है। बार-बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा है। दिये गए आवेदन के आलोक में जांचों उपरांत कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here