




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत बांका थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार गोंडा में सोमवार के रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मनिहारी के दुकान में लगभग ₹50000 की सामानों की चोरी कर चंपत हो गए।मंगलवार की सुबह जब दुकान के ताला टूटे देखकर अगल-बगल के लोग अचंभित रह गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने देते हुए बताया कि दीपक शाह नाम की दुकानदार गोंडा बाजार में उमेश यादव के मकान में किराए पर दीपक शाह द्वारा मनिहारी का दुकान वर्षों से चला रहे थे। चोरी के घटना के दिन दीपक साह किसी रिश्तेदार के यहां चले गए थे। इसी बीच सोमवार के रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दीपक शाह के मनिहार के दुकान में चोरी कर लगभग 50000 के सामानों को लेकर चंपत हो गए। दीपक शाह द्वारा घटना की जानकारी बांका थाना पुलिस को दे दी है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि रात में पुलिस के द्वारा गस्ती नहीं की जाती है जिसके द्वारा चोरों के द्वारा यह घटना की गई है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह बाजार की पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी बाजार में कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया किचोरों द्वारा चोरी की घटना के पूर्व सभी बल्ब को बुझा दिया था। अंधेरा का लाभ उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए चंपत हो गए। दीपक शाह द्वारा बांका थाना को घटना के संबंध में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने की गुहक़र लगाई है। उधर बांका थाना के पुलिस के द्वारा आवेदन के आलोक में चोरों को पता लगाने में भिड़ गई है।