




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत कैथा अंतर्गत मुसहर टोला रामचंद्रपुर में डायरिया ऐसा बीमारी जा रही है मूसहर टोला रामचंद्रपुर के 4 वर्षीय बच्ची सोनाली कुमारी पिता बुलन मांझी का चिकित्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुली डूमर में डॉक्टर शाहाबाद आलम के द्वारा किया जा रहा है वही बच्ची के पिता बुलन मांझी ने बताया कि आज ही शुक्रवार को कुंदन मांझी के पुत्र का चिकित्सा करने प्राइवेट क्लीनिक अमरपुर चला गया था जिसका चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गया है मुसहर टोला के लोग आज भी इस बीमारी से दहसत में है इस संबंध में जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई है शनिवार को मेडिकल टीम हर साधन के साथ एंबुलेंस सहित गांव में भेजा जाएगा गांव की एक बच्ची की चिकित्सा अस्पताल में चल रहा है शेष जो भी इस बीमारी से ग्रसित हैं उनका भी सफल चिकित्सा मेडिकल टीम के द्वारा कराई जाएगी इनके द्वारा यह भी बताया गया कि गांव के लोग छोटे-छोटे मछलियों को मार कर खाते हैं जबकि इस समय में गांव के लोगों को कई बार इस मछली को खाने से पूरा परहेज करने को कहा गया है गांव को साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिया गया है गांव में नाले एवं अन्य जगहों पर पाउडर का भी छिड़काव कर दिया गया है।