सिविल सर्जन ने मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण , स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

0
420



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान साफ सफाई ,इलाज , प्रसव कक्ष ,उपकरण , टीकाकरण ,प्रसूता वार्ड,दवा कक्ष, ओपीडी और स्टोर कक्ष आदि का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद व कर्मचारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया । वही अस्पताल की व्यवस्था की जांच के क्रम में सीएस ने भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ मिलने अथवा नहीं मिलने के बारे में फीडबैक लिया।

पूछताछ के बाद उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने पर जोर दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों से कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में त्रुटि पाए जाने तथा मरीजों से संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में अस्पताल की व्यवस्था सुचारू बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अगर कोई भी कर्मी डयूटी के प्रति लापरवाही बरतते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर डॉक्टर मेराजुल हक , डॉक्टर अविनाश कुमार , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद, लेखपाल राहुल कुमार झा, जीएनएम बेबी कुमारी , कार्यालय परिचारक परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here