रोटी बैंक बगहा के माध्यम से पूर्वजों की पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया।

0
492



Spread the love

बगहा। कहते हैं, अपने पूर्वजों एवं श्रेष्ठ जनों से प्राप्त संस्कार को व्यवहार में श्रद्धा पूर्वक लाना दुर्लभ है। रोटी बैंक बगहा के संचालक ने बताया कि,अपने गुरु की प्रेरणा से कल के अन्नदाता सलहा बरिअरवा के पूर्व मुखिया अमर सिंह जी बड़गांव स्टेट रहे। उनके द्वारा अपने पिता स्वर्गीय ठाकुर ध्रुवकेश्वर सिंह, पितामह स्व०ठाकुर मार्कण्डेश्वर सिंह एवं स्व० तारकेश्वर सिंह जी के श्राद्ध पक्ष तिथि के स्मृति में खीर, पुड़ी, सब्जी फल के साथ टी- शर्ट भी मेरे माध्यम से बगहा के मलकौली, रेलवे स्टेशन,डुमवलिया, अनुमंडलीय अस्पताल आदि विभिन्न स्थानों पर वितरण कराया गया।आज रोटी बैंक का621दिन है।

जो नियमित जरूरतमंदों की सेवा में लगा हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने कहा कि ठाकुर अमर सिंह जी द्वारा रोटी बैंक के माध्यम से श्रद्धा पूर्वक पूर्वजों की याद में सैकड़ों लोगों को भोजन कराना प्रेरणादाई है।

परमात्मा ने इस नेक कार्य केलिए उन्हें चुना यह अमर सिंह जी का श्रेष्ठ संस्कार है। यद्यपि आज भौतिकतावादी जीवन शैली में व्यक्ति ऐसा त्रस्त-व्यस्त और भ्रमित हो गया है, जिसके कारण वह अपनी संस्कृति- संस्कार और सत्संग आदि से वंचित होकर केवल जीवन को पशुवत ढो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here