




बगहा/बथवरिया। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के नंवगांवा पोखरा के समीप एक बच्चें का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल कायम हो गया है। मृत बच्चा मनीब आलम का छह वर्षीय पुत्र बसीर आलम है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलने गया हुआ था। जब बच्चा घर नही पहुँचा तो परिजन काफी खोजबीन किये किंतु कही पता नही चला, जब ग्रामीणों ने पोखरा के पास शव मिलने की सूचना परिजनों को दिया तो परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना बथवरिया थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा। बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि एक बालक का शव पोखरा के पास से बरामद करते हुए, पोस्टमार्टम हेतु बगहा भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।