




बगहा/भैरोगंज। शराब तथा उसके कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज की दिशा निर्देश के आलोक में शराब तथा बालू पर पैनी नजर बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है। बता दें कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात की गई छापेमारी में बुधवार की रात कपरधिका नहर चौक के पास वाहन जाँच की जा रही थी। तभी बाइक पर लदे देशी शराब को पुलिस ने जप्त करते हुए कारोबारी को पकड़ लिया गया। लेकिन एक और कारोबारी अंधेरा का लाभ उठाते हुए भाग निकला।
थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई वाहन जाँच के क्रम में बाइक पर लदे 50 लीटर देशी शराब को जप्त करते हुए एक कारोबारी लादेन खान पिता अहमद खान ग्राम कोल्हुआ चौतरवा को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा रवि कुमार पिता दसरथ साह ग्राम कोल्हुआ चौतरवा अंधेरा का लाभ उठाते हुए फरार हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है।