टेंपू व बाइक की हुई आमने सामने टक्कर, बाइक चालक की इलाज के दौरान हुई मौत।

0
1222



Spread the love

बगहा/मधुबनी। |सफारुदीन अंसारी| बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बरवा मुख्य मार्ग के भेड़िहारी मोड़ पर हुई बाइक और टेंपू की आमने सामने जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई है। दुर्घटना में मृतक बाइक चालक की पहचान स्व0 मोहन कुशवाहा का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त टेंपू चालक ने घायल राहुल कुमार को दहवा स्थित सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करते ही चालक टेंपू को सीएचसी के सामने छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार अपने घर से बाइक से निजी काम के लिए बरवा गांव की तरफ जा रहा था। बरवा जाने के दौरान अभी मुख्य मार्ग के भेड़िहारी मोड़ के पास पहुंचा ही था कि अचानक बरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टेंपू में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई की राहुल कुमार लहू लुहान होकर मौके पर ही गिर गया। गंभीर रूप से चोटिल राहुल कुमार को टेंपू चालक ने आनन फानन में टेंपू से दहवा स्थित सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। टेंपू चालक को राहुल की मृत होने की सूचना मिलते ही मौके पर टेंपू छोड़कर चालक फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here