जिलाधिकारी दिनेश कुमर राय ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह का किया निरीक्षण।

0
700



Spread the love

बेतिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने 23 मार्च की संध्या विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बाल गृह निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परामर्श कक्ष, स्मार्ट क्लास, रसोई घर आदि का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बाल गृह में रह रहे बच्चों से पूछताछ कर व्यवस्था आदि की जानकारी ली। बच्चों द्वारा बताया गया कि उनका अच्छे तरह से ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के विभिन्न कक्षों का भी जिलाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह के बच्चों की समुचित देखभाल अत्यंत ही आवश्यक है। अपने बच्चों की तरह यहां के बच्चों की भी देखभाल करें। उनकी संवेदनाओं को समझें। उन्हें किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, इसका विशेष ख्याल रखें।उन्होंने निर्देश दिया कि समय-समय पर खाने-पीने, पठन-पाठन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुदृढ़ व्यवस्था रहनी चाहिए। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को निरन्तर मेंटेन किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हर हाल में किया जाय। इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, ब्रजभूषण कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here