




बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई। इस बावत राजस्व कर्मचारी फिरोज अंसारी व अजीत कुमार ने बताया कि दो फरियादियों को नोटिस भेजा गया है। वही अन्य चार मामलों में दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया है कि अगली तिथि को आवश्यक सभी साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत हों। मौके पर मौजूद चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि जनता दरबार में लोगों को कम समय में आसानी से सस्ता न्याय मिल जाता है। इसके लिए उन्हें कचहरी का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ता है। वही अब चाटुकारों को कोई नहीं पूछता है। मौके पर बगहा एक प्रखंड के अमीन प्रियंका कुमारी,प्रीति कुमारी,अनूप कुमार पंकज कुमार, ए एस आइ रवींद्र कुमार सिंह ,समाज सेवी रिपुसूदन द्विवेदी ,बाल कुंअर यादव के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।