हवाओं के साथ रुक रुक कर हुई बारिश से गन्ना एवं मक्के के फसल को हुआ फायदा तो तेलहन एवं दलहन फसलों को हुआ नुकसान।

0
923



Spread the love

बेतिया/मझौलिया। प0 चंपारण में अहले सुबह से आसमानों में बादलों की लुका छुपी होती रही। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला तो कहीं बूंदाबांदी तो कही तेज बारिश प्रारंभ हुई। रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने आम लोगों को बारिश को गर्मी से राहत जरूर दिलाया लेकिन दलहनी फसलों की खेती करने वाले किसानों को माथे पर हाथ रखकर रोने को मजबूर कर दिया। बारिश से खेतों में लगी गन्ना एवं मक्के के फसल को फायदा हुआ है तो दलहनी एवं तेलहनी फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि एक तरफ मिट्टी में नमी नहीं रहने के कारण खेतों में सिंचाई करने की नौबत बन रही थी
बारिश हो जाने से अब सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here