




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के रमपुरवा महनवा पंचायत के तिरवाह क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक जमींदारी बांध के मरम्मत कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। नंदू साह , नवीन राय , साधु यादव , बैद्यनाथ साह , सुरेंद्र कुमार , मंटू ठाकुर पूर्व समिति सदस्य वसीम अकरम , मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र साह आदि ने बताया कि ऐतिहासिक जमींदारी बांध काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गई थी। मिट्टी का कटाव हो जाने के कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए थे ।जिसके कारण आवा गमन में काफी परेशानी होती थी। बाढ़ के समय बांध के टूटने का खतरा बना रहता था। लेकिन बांध मरम्मत और मिट्टी भराई कार्य होने से बाढ़ के समय बांध टूटने का भय नहीं रहेगा। इसके साथ ही बांध के ऊपर से आने जाने में भी कोई भय या दिक्कत नहीं होगी।
मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने बताया कि मनरेगा योजना से बांध की मरम्मत और मिट्टी भराई कार्य कराया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे बांध मरम्मत कार्य का हमेशा अवलोकन करते हैं। वार्ड सदस्य घनश्याम भगत और मीरा देवी ने बताया कि बांध मरम्मत और मिट्टी भराई कार्य में मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इधर भूटा साह , गिरिजा देवी , अनारकली देवी , सुदामा राम , विकास कुमार , शंकर पटेल , जमील मियां , गुड़िया देवी , अनारकली देवी , दीपू पटेल आदि जॉब कार्ड धारी मजदूरों ने बताया कि अब उनको परदेश जाने की आवश्यकता नहीं हो रही है। अब गांव में ही रोजी रोजगार प्राप्त हो रहे हैं। बताते चले की तिरवाह क्षेत्र में बुढ़ी गंडक नदी बाढ़ के समय विकराल रूप लेकर क्षेत्र में तबाही मचा देती है भारी जान माल का नुकसान होता है। लेकिन ऐतिहासिक जमींदारी बांध के मरम्मत और मिट्टी भराई कार्य होने से बाढ़ के समय लोगों को परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी तथा बांध टूटने का भय नहीं रहेगा। कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे ने बताया कि महनवा रमपुरवा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 11 में जमींदारी बांध की मरम्मत और मिट्टी भराई कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।