




बगहा/चौतरवा। लोकसभा चुनाव को ले अधिकारियों के निर्देश के आलोक में कानून व्यवस्था को ठीक रखने के लिए शास्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य तेज चल रही है ।चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारकों ने अपने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया। क्षेत्र में शस्त्रों की कुल संख्या 76 है। जिसमें लगभग 49 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा किया जा चुका है। वही विभागीय निर्देश के आलोक में 11 से 13 फरवरी तक सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन आवश्यक है। भौतिक सत्यापन में शस्त्रों का नंबर, लाईसेंस,मौजूदा स्थिति,गोलियों की संख्या की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी शस्त्र धारियों को इस आशय कि सूचना पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही सत्यापन के बाद शस्त्रों के सही उपयोग पर चर्चा की गई। वही निर्धारित अंतिम तिथि 13 फरवरी तक सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सभी चौकीदारों और अखबार के माध्यम से अनुज्ञप्ति धारकों को सूचना दे दें। जिनके द्वारा अपने शस्त्रों का सत्यापन नही कराया जाएगा ,उनके विरुद्ध विभागीय कारवाई की जाएगी।