



मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया नये इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । थाना क्षेत्र में शांति स्थापित करना पहली प्राथमिकता होगी । अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रहेगी। साथ ही शराब तस्करी में संलिप्त कारोबारियों के नेटवर्क को प्राथमिकता के अधार पर ध्वस्त किया जाएगा। शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारी को चिन्हित कर किसी कीमत पर नही बक्शा जाएगा। थाना क्षेत्र के किसी भी जनता को कोई समस्या हो तो सीधे थाना पर आकर संपर्क कर सकते है। पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सुन्दर माहौल बनाया जाएगा। शहर में आवारा गर्दी करने वाले बदमाश युवकों को किसी भी कीमत पर माफ नही जाएगा। चौक चौराहों पर हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वो को चिन्हित किया जा रहा है। अनावश्यक रूप से थाना पर आने-जाने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाना क्षेत्र विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। तथा वहाँ के लोकशन के बारे में जानकारी ली।









