प्रखंड परिवहन योजना के तहत बिहार सरकार बस खरीदने पर देगी 5 लाख का अनुदान :- प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन।

0
687



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बिहार सरकार द्वारा सभी प्रखंडों को बस सेवा के माध्यम से जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की शुरुआत की गई है। जिसको लेकर मझौलिया प्रखंड से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने दी ।उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को बस की खरीद पर 5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बस खरीदारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिसमे प्रत्येक प्रखंड से सात अभ्यार्थियों का चयन होना है।

जिसमे अनुसूचित जनजाति के दो, अनुसूचित जाति के दो, अति पिछड़ा , पिछड़ा वर्ग से एक अल्पसंख्यक वर्ग से एक तथा सामान्य वर्ग से एक अभ्यर्थी को लाभ देना है। जिसको लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया है।मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के माध्यम से हर ब्लॉक से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा मिल सकेगी।इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक मधुसूदन कुमार ,आवास पर्यवेक्षक सुशील कुमार , पंचायत कार्यपालक सहायक अजय कुमार पंडित , विकास मित्र क्रांति कुमार, गोपाल जी राम सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here