टेम्पु स्टैंड नहीं होने से स्थानीय लोग हर दिन हो रहे है जाम की समस्या से परेशान।

0
944



Spread the love

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….

बगहा/भैरोगंज। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत भैरोगंज में टेम्पु स्टैंड नहीं होने से हर दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। बता दे कि बढ़ते यात्रियों एवं टेम्पु के कारण भैरोगंज टेम्पु कि बाढ सी आ गई है। भैरोगंज में स्थायीय टेम्पु स्टैंड नहीं बना है। जिसके कारण मुख्य भैरोगंज रेलवे स्टेशन से लेकर थाना के मुख्य सड़क के आसपास टेम्पु खड़े होते हैं और वहीं से ही खुलते हैं जिससे आए दिन जाम की समस्या कि संभावना बनी रहती है। सबसे अहम बात यह है कि टेम्पु वाले बीच सड़क पर ही अपने टेम्पु को खड़ी कर सवारी बिठाने लगते हैं। या फिर सवारी को उतार कर पैसे लेने लगते हैं। जिसके कारण पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। यह समस्या आए दिन सड़कों पर दिखाई देती रहती है। राहगीर अखिलेश चौधरी, राजपाल यादव, मुरारी पांडेय, दीपक चौहान, राघव प्रसाद, धनंजय शर्मा, संजय राय, परम यादव इत्यादि ने बताया कि भैरोगंज रेलवे स्टेशन से लेकर स्थानीय थाना तक की मुख्य सड़क पर दोनों किनारे साग सब्जी के साथ-साथ टेम्पु चालक भी अपना टेम्पु खड़ा कर देते हैं। टेम्पु चालक मुख्य सड़क में टेम्पु खड़ा कर पैसा एवं सवारी को उतरते हैं। जिसको लेकर लम्बे कतर एवं जाम लग जाती है। कभी-कभी तो बड़ी हादसा होने से बच जाती है। इस रास्ते पर हालांकि स्थानीय प्रशासन आती जाती रहती है लेकिन यह सारी समस्या को देखते हुए भी अनदेखी कर देती है जिसके कारण चालक कहीं भी अपना वाहन को खड़ा कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here