भैरोगंज रेलवे स्टेशन पर स्वछता पखवाड़ा के तहत चलाएं गए स्वच्छता अभियान।

0
632



Spread the love

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। भैरोगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार के दिन भैरोगंज रेलवे अधीक्षक शिशिर कुमार राय के अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर गांधी जयंती के पूर्व गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के अंतर्गत एक अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रेलवे स्टेशन परिसर एवं भैरोगंज बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्थानीय विधायक प्रखंड बगहा एक के राम सिंह विकास पदाधिकारी रवि रंजन कुमार स्वच्छता अभियान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय जयसवाल सहित भैरोगंज थाना अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव सहित भारत कुमार एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। वही स्वच्छता अभियान के दौरान भैरोगंज बाजार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक कामेश्वर सिंह सहित शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे बच्चों के द्वारा स्वच्छता का स्लोगन सहित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई जिसके द्वारा लोगों को बताया गया कि हमें अपने आसपास गली मोहल्ले क्षेत्र में हमेशा साफ सफाई स्वच्छता रखने की आवश्यकता है ।जिससे हम कई प्रकार की बीमारियों को से बच सकते हैं। वही बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने भारत माता एवं महात्मा गांधी की भी भूमिका अदा की । स्टेशन अधीक्षक शिशिर कुमार राय ने स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से अपील की की रेलवे आपकी संपत्ति है इसको साफ स्वच्छ रखना आपका अधिकार है आप स्टेशन पर किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेक उसको कचरे के डिब्बे में डालें । स्वच्छता के दौरान स्टेशन कर्मी लालबाबू पासवान स्टेशन अधीक्षक( गौनाहा ),लोकेश प्रसाद ,सर्वेश मिश्रा, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, आरपीएफ हेड कांस्टेबल सुनील कुमार पांडे ,बादशाह सिंह , सहित स्टेशन कर्मी भूलाई बैठा, सुरेंद्र शाह, राकेश केवट, हीरालाल, मुन्नीलाल, आदि उपस्थित रहे। वहीं सफाई के दौरान मौके पर विक्की जायसवाल, रवि सोनी, महेश्वर सिंह ,डब्ल्यू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार पांडे, विपुल तिवारी, चंद्रशेखर पांडे, विनोद सिंह ,जितेंद्र राव आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here