



बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना छपवा–तुरकौलिया मुख्य मार्ग पर नरिअरवा के समीप घटी, जहां ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुलेट बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बखरिया पंचायत वार्ड नंबर 8 निवासी प्रमोद साह के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श कुमार अपनी बुलेट बाइक से ससुराल कोटवा जा रहा था। इसी दौरान नरिअरवा के पास तेज रफ्तार और ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदर्श की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और ट्रॉली को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर (नंबर BR05G 9865) तथा ट्रॉली को जब्त कर लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक के पिता प्रमोद साह नेपाल में काम करते हैं। छोटे भाई अभिषेक कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। आदर्श की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। पत्नी राधा देवी के करुणा विलाप से माहौल गमगीन हो गया। इस दुखद घटना से पूरे बखरिया पंचायत में मातम पसरा हुआ है। ओवरलोड वाहनों पर सवाल स्थानीय लोगों ने ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों के परिचालन पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।









