



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका ज़िला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को खेतों में लगे सरसों के पौधा में तरल सल्फर का छिड़काव डोन के माध्यम से कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राता के बदला चक गांव के किसान तरुण प्रकाश के खेतों पर क़ृषि विभाग फुल्लीडुमर के प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी रुचि भारती,पौधा पर्यवेक्षक बसंत नारायण सिंह, प्रखंड कृषि समन्वयक नरेन्द्र कुमार, अविनाश भारती ,किसान सलाहकार राजेश शर्मा, उमाशंकर राय ,एवं मनोज कुमार देव ,साथ ही ग्रामीण किसान इस मोटे पर उपस्थित थे इस संबंध में तकनिकी सहायक मयंक कुमार ने बताया की किसानों को कृषि विभाग से विभिन्न प्रकार का लाभ लेने को लेकर प्रखंड से विभिन्न पंचायतों से किसान अपना अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कराले नहीं तो योजनाओं का लेने से किसान वंचित हो जाएंगे।










