



जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मिकीनगर:- एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा द्वारा कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के दूरदर्शी नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार व ज़रूरतमंद युवाओं एवं युवतियों हेतु बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण, हाउस वायरिंग इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण, कुकिंग प्रशिक्षण, मोटर चालक प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण शुभारंभ एवं सशस्त्र बलों में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर हरि किशोर राय ( उपमहानिरीक्षक) चंपारण क्षेत्र बेतिया मुख्य अतिथि, सुशांत कुमार सरोज( पुलिस अधीक्षक) बगहा, कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का मान बढ़ाया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र, के जीवंत गांव गोनौली , संतपुर, सोहरिया लक्ष्मीपुर, वाल्मिकीनगर, रमपुरवा, हरनाटांड़, चम्पापुर, दरुआबारी, नौरंगिया दोन, गर्दी दोन, लक्ष्मीपुर, बालगंगवा, परसौनी, अन्य आस पास अन्य क्षेत्र के 400 से अधिक बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु तैयारी कराया गया जिनको प्रशिक्षण स्थान हरनाटांड़, लक्ष्मीपुर, वाल्मीकिनगर, गनौली, नौरंगिया दोन स्थान पर प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सशस्त्र बलों में सीमा क्षेत्र के स्थानीय युवा एवं युवतियों को भर्ती होने में मदद मिल सके। साथ ही शुभारंभ होने वाले प्रशिक्षण में 150 से अधिक युवाओं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले विशिष्ठ व्यक्तियों में भोला नाथ (उप कमांडेंट ) कुमार देवेंद्र SDPD बगहा,
पीयूष पाठक (सहायक कमांडेंट) , मालती देवी (मुखिया) लक्ष्मीपुर रमपुरवा, प्रियंका देवी (मुखिया) चम्पापुर गोनौली,
रमेश महतो (मुखिया प्रतिनिधि )संतपुर सोहरिया,
सतीश जी , राजन गिरी, डॉ विनय सिंह (कृषि विशेषज्ञ)
सुरेंद्र जी (थारू कल्याण महासंघ) , लक्ष्मी खत्री (जन शक्ति फाउंडेशन) बगहा आकाश कुमार फाउंडेशन टीम बगहा आदि मौजूद रहे।










