



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को नारी कल्याण जीविका संकुल संघ भितीया ,जीवन संकुल खेसर , संजीवनी संकुल तेलिया मोड़ ,एवं पंचायत फुल्लीडुमर अंतर्गत संगम जीविका सलैया में जीविका दीदीयो द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया गया इस अभियान में सभी संकुल के जीविका दीदीयो द्वारा भाग लेते हुए सफल बनाने का काम किया गया इस अभियान में जीविका दीदीयो के साथ सामुदायिक समन्वयक प्रतिमा कुमारी शिव कूमारी,मुकेश पंडित, आनंद राज,गौतम शंभू, लेखा पाल कृष्ण देव कुमार ,विहारी यादव, फुलेश्वर कुमार ,राकेश रंजन, रंजीत रंजन,इसके अलावे भी जीविका से जुड़े अन्य कैडर मुख्य रुप से सक्रिय थे।










