न्यायालय बांका के आदेश के आलोक में फुल्लीडुमर थाना के पुलिस के द्वारा नगरडीह गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जानकारी देते हुए इश्तहार चिपकाए गए।

0
54



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा बांका न्यायालय के निर्देश के आलोक में बरसों से फरार चल रहे कयी संगीन धाराओं के फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में थाना अध्यक्ष गुलशन- कुमार नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,एस आई विरेंद्र श्रीवास्तव एवं सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से ब्रजकिशोर एवं चिंटू कुमार पिता दया नंद पंजीयारा घर इस्तेहार चिपकाया गया इस दौरान घर पर उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया गया की न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए शीघ्र हाजीर है अन्य था अगले कोर्ट के आदेश पर कुर्की जपती करते हुए घर के सारा समान पुलिस के द्वारा कार्य वाही करते हुए उखाड़ के ले जायेंगे इस बात को लेकर परीवारके सारे सदस्य भय से सहमे हुए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here