



मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के सरिसवा बनकट मुसहरी वार्ड 3 में भीषण आग लगने से हरिशंकर यादव की झोपड़ीनुमा आवासीय संरचना पूरी तरह से जलकर राख हो गई । आग की लपटे इतनी तेज थी कि एक गाय की मौत मौके पर ही हो गई । जब कि दूसरा गाय भी झुलस गई। अचानक लगी आग इतनी तेज थी कि हरिशंकर यादव के घर के बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, नगद आदि सामान जलकर नष्ट हो गया । इस आग लगी से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा । घटना के बाद पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा था । ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया होता तो काफी अधिक नुकसान हो नही हो सकता था । घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने तत्काल राजस्व कर्मचारी को भेज कर छती का आकलन करवाते हुए पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आग से हुई छती के आकलन के बाद शीघ्र ही सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी ।










