वन विभाग के अधिकारियों के साथ ईको विकास समिति की बैठक संपन्न, ग्रामीण विकास और वन क्षेत्र से सटे किसानों के खेतों की फसलों की सुरक्षा पर की गई चर्चा।

0
22



Spread the love

जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वीटीआर के वनवर्ती गांव संतपुर में शनिवार की सुबह ईको विकास समिति संतपुर व वन अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास हेतु सहायता व वन क्षेत्र से सटे किसानों के खेतों की फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ईडीसी अध्यक्ष राजेश काजी ने किया। इस बैठक में वनपाल आशीष कुमार के साथ अन्य वनकर्मी भी शामिल हुए। बैठक के दौरान ग्रामीणों की तरफ से दो प्रस्ताव लिखित रूप में वन विभाग को दिए गए। जिसमें पहली मांग, ईको विकास समिति में ग्रामीणों की सहायता के लिए शादी ब्याह में उपयोग होने वाले बर्तन, टेंट, जेनरेटर सहित अन्य सामानों की उपलब्ध कराने की मांग की गई। दूसरे प्रस्ताव में ग्रामीणों ने जंगल से सटे खेतों के फसलों को वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए सीमेंटेड ऊंचे ऊंचे मचान बनवाने का मांग रखा गया। ताकि किसान अपनी फसलों की रक्षा के लिए और स्वयं को वन्यजीवों से बचाने के लिए उस ऊंचे मचान पर बैठ अपने फसलों की रक्षा कर सकें। इस बाबत रेंजर अमित कुमार ने बताया कि ईको विकास समिति के साथ की गई बैठक में ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को वरीय अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। वरीय अधिकारी उनके प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर स्वयं इसका निदान करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग जायज है। इस पर वरीय अधिकारियों द्वारा विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here