विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने निकाला विजय जुलूस, वाल्मीकिनगर विधानसभा की जनता का किया आभार व्यक्त।

0
46



Spread the love

जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को विजय जुलूस निकाला। उन्होंने जनता के स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। वाल्मीकिनगर स्थित गोल चौक के प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि के प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं गुलाल उड़ाकर विधायक का स्वागत किया। इस जुलूस से पूरे वाल्मीकि नगर में उत्साह का माहौल बना रहा। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर वासियों ने सुरेंद्र कुशवाहा को जीत की बधाई दी और जुलूस में शामिल हुए। रास्ते भर लोगों ने फूल-मालाओं से नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। जगह-जगह जनता पहले से खड़ी होकर उनका अभिवादन कर रही थी। सुरेंद्र कुशवाहा ने जुलूस के दौरान खुली गाड़ी से जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम किया जाएगा। विधायक ने यह भी कहा कि वे विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे और वाल्मीकि नगर विधानसभा में विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here