जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान इलाज के क्रम में 65 वर्षीय डोमन यादव का हुई मृत्यु आधा दर्शन से ऊपर लोग घायल।

0
33



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथल कुडिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मार पिट हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग एक पक्ष के जख्मी हो गया जिसमें इलाज के दौरान 65 वर्षीय डोमन यादव का मृत्यु हो गया है घटना कि जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा खेसर थाना अध्यक्ष को दिया गया सुचना पाते ही खेसर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर भेजा गया उधर पुलिस आने की सुचना पर विपक्षी घर छोड़ कर फरार हो गया है
जान कारी हो की पथल कुडिया गांव के डोमन यादव के परीजनो और बिंदेश्वरी यादव के परीजनो में बांका बेलहर मुख सड़क पथल कुडिया मोड़ गैस गोदाम के आस पास बजरंग बली मंदिर के पास दोनों के द्वारा जमीन खरीदी किया था जिस जमीन पर दोनों पक्षों से रोड के समीप के जमीन को लेकर कयी वार मार पिट भी हुआ था दोनों पक्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा पंचायती भी कराई गयी थी लेकीन बिंदेश्वरी यादव एंव परीजनों के द्वारा किसी की बात मानने को लेकर तैयार नहीं होता था डोमन यादव एंव इनके लड़के कोलकाता में रहकर देहाडी का कार्य किया करता है काली पुजा को लेकर डोमन यादव और अन्य परीजन कोलकाता से उतर कर पथल कुडिया मोड़ पर पहुंचे जान कारी हुआ की बिंदेश्वरी यादव और परीजनो के द्वारा डोमन यादव के खरीदीं गयी जमीन पर बाय जबरन मिट्टी भरकर विहार दे रहा है डोमन यादव और पुत्र बिंदेश्वरी यादव को मना करने गया इसी दौरान दोनों तरह से कहा सुनी होने लगा की बिंदेश्वरी यादव पिता स्वर्गीय शुकन यादव बिकास कुमार यादव पिता बिन्देसरी यादव अन्य आधा दर्जन से ऊपर लोगों के द्वारा डोमन यादव की परीजनो पर लाठी लोहे का साबल घातक हथियार तलबार भाला आदी से हमला करते हुए मोहन यादव की आधा दर्जन से अधिक लोग पर मारपिट करते हुए जख्मी कर दिया गया सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में इलाज हेतु ले जाया गया जहां इलाज के दौरान 65 वर्षीय डोमन यादव का मृत्यु हो गया और अन्य गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है लाश को खेसर थाना की पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए शदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है मृतक डोमन यादव के बड़े पुत्र पंकज कुमार यादव ने खेसर थाना में लिखित आवेदन देते हुए बिंदेश्वरी यादव पिता स्वर्गीय शुकन यादव बिकास कुमार यादव पिता बिंदेश्वरी यादव के साथ साथ सात को अभिव्यक्त बनाया गया है। जख्मी के रुप में संतोष कुमार यादव,उम्र 25 वर्ष, संचरीया देवी उम्र 55 वर्ष पति स्वर्गीय डोमन यादव, पंकज कुमार यादव उम्र 32 वर्ष,अंजू देवी पति पंकज यादव , बुद्धदेव यादव उम्र 55 वर्ष,फनटुस यादव उम्र 29 वर्ष,लालू यादव उम्र 27 वर्ष सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बांका में कराया जा रहा है।थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी के द्वारा बताया गया कि मृतक के पुत्र के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें सात को नाम जद अभियुक्त बनाया गया है साथ ही अन्य लोगों को दर्शाया गया है थाना अध्यक्ष ने यह भी बतिया की दिया गया आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है घटना में उपयोग घातख हथियार को भी जप्त कर लिया गया है अभियुक्त गन घर छोड़ कर फरार हो गया हो गया है शीघ्र ही सभी अभियुक्त गनों को गीरफदार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here