




चुनाव से पहले इंडो-नेपाल बॉर्डर पर टैंट लगा मद्य निषेध और पुलिस की टीम कर रही जांच, अब नेपाल जाकर शराब पीने वाले पियक्कड़ों की खैर नहीं।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। गंडक बराज चेकपोस्ट पर जिला चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर मजिस्ट्रेट की की निगरानी में मद्य निषेध व बिहार पुलिस की टीम टेंट लगाकर नेपाल से आने जाने वाले शराब तस्करों एवं शराब पीने वालों की जांच में लगी हुई है। इस बाबत इंडो नेपाल बॉर्डर गंडक बराज पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अभियंता वीरो ध्वज सरकार ने बताया कि नेपाल से आने वाले लोगों का पूर्ण रूप से तलाशी ली जा रही है। सबसे ज्यादा ध्यान करेंसी, शराब तस्करी व शराब पीकर आने वाले लोगों पर दिया जा रहा है। साथ ही पैदल व वाहन से आने-जाने वालों की आईडी प्रूफ देख आने जाने दिया जा रहा है।विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस एवं एसएसबी जवान अलर्ट मोड में हैं। बॉर्डर पर 24 घंटे एसएसबी जवान पहरेदारी कर रहे हैं। चेकपोस्ट पर सीसीटीवी व नाइट विजन से निगरानी हो रही है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी है। जवान बॉर्डर पर 24 घंटे तैनात हैं। चेकपोस्ट पर सीसीटीवी की निगरानी है। नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों के साथ सामंजस्य स्थापित कर बॉर्डर पर साझा गश्त की जा रही है। सीमा पर शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है।सीमा पर सक्रिय अवांछित तत्वों, मादक पदार्थो, हथियारों व जाली नोटों की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जांच की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी जा रही है। नेपाल क्षेत्र के लोग भी बिहार में हो रहे चुनाव के प्रति काफी सजग दिख रहे हैं। वहीं नेपाली बाजारों में दिवाली एवं छठ पूजा में भारतीय ग्राहकों का जाना बहुत कम हो गया है। इसका व्यापक असर हर एक सीमावर्ती बाजारों में देखने को मिल रहा है। थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि सीमा पर चौकसी बढ़ाने व अवैध गतिविधियों पर रोक के लिए एसएसबी व नेपाली एपीएफ से समन्वय बनाकर निगरानी की जा रही है। दीपावली और छठ का पर्व पूरी शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।