मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के आलोक में सी. ओ ने किया गोपिखाड़ नदी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा।

0
185



Spread the love

फ्लड फाइटिंग विभाग से सहायता का दिया आश्वासन।।

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से जलजमाव, अतिक्रमण, नदी की बांध और धान की फसल को हुई भारी क्षति जैसे मुद्दों को गंभीरता से उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से कई घरों में पानी घुस गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं। बैठक के उपरांत मुखिया सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

जिसके आलोक में त्वरित एक्शन लेते हुए अंचल अधिकारी राजीव रंजन नेमुखिया सत्य प्रकाश द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के आलोक में गोपिखाड़ नदी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और फ्लड फाइटिंग विभाग से सहायता का दिया आश्वासन।मौके पर राजस्व कर्मचारी नंद कुमार, अलीराज हुसैन, ग्रहण माझी ,धनंजय कुमार ,मनोज कुमार, भिखारी देवान ,दिनेश कुमार मुखिया, वजैर अहमद, रंजीत कुमार सहित गाँव के कमल मुखिया , रंजन कुमार पटेल आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here