




भेड़िहारी कॉलोनी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री व वाल्मीकिनगर विधायक
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के भेड़िहारी कालोनी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में बंगाली व आदिवासी समाज के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे व वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। पूजा समिति के अध्यक्ष तापोश टैगोर ने बताया कि प्रत्येक साल शारदीय नवरात्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम का अलग रूप दिया गया था। जिसमें गीत संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति की गई । पिछले साल केवल रिकॉर्डिंग नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया था। इस साल छात्र-छात्राओं को अपनी आवाज में गीत प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया गया ।