बिना नंबर के बाइक के साथ 11 अदद सागवान का पटरा बरामद, गोनौली रेंज के घोठवा टोला में वन विभाग की छापेमारी।

0
237



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के गनौली रेंज के रेंजर राजकुमार पासवान के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर की गई छापेमारी में घोठवा टोला गांव में 11 अदद सागवान के पटरा के साथ एक बिना नंबर प्लेट वाला डिस्कवर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि डिस्कवर मोटरसाइकिल पर पटरा लादकर वन अपराधी द्वारा ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर घोठवा टोला गांव में जैसे ही टीम पहुंची वन अपराधी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। वन अपराधियों की पहचान शमशाद बैठा पिता छठू बैठा, सुखई बैठा पिता छठू बैठा, कौशल कुमार पिता सुरेश शाह तीनों साकिन भागलपुर सोहरिया तथा राजू महतो पिता राजमोहन महतो ग्राम घोटवा थाना वाल्मीकिनगर जिला पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि सभी वन अपराधियों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी टीम में बबलू कुमार एवं सोनू कुमार चौधरी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here