जंगली हाथियों के झुंड ने दरुआबारी एपीसी को किया क्षतिग्रस्त।

0
204



Spread the love

कर विभाग द्वारा लगाए कई साइन बोर्ड को उखाड़ फेंका, किसान जंगली हाथियों के डर से रतजगा करने पर मजबूर।

विवेक कुमार सिंह ब्यूरो बेतिया

बेतिया/वाल्मीकिनगर। जंगली हाथियों के आगमन से वन विभाग सहित वन क्षेत्र से सटे किसान परेशान हैं । बुधवार की देर रात दरूआबारी स्थित वन विभाग के एपीसी को जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर, वन क्षेत्र में लगाए गए कई साइन बोर्ड को उखाड़ फेंका है। इसके बाद किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए रतजगा करने में जुट गए हैं। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड एक साथ चल रहा है। जंगली हाथी तुक मिजाजी होते हैं। उनसे सावधान रहना पड़ता है। वन विभाग में तैनात गज मित्रों एवं टीटीपीपी को भी जंगली हाथियों के निगरानी में तैनात किया गया है। जिस क्षेत्र में उनकी चहल कदमी बताई जा रही है, उधर जाने से परहेज करें। बहरहाल वन विभाग ने अपने चारों हाथी द्रोणा, बालाजी, राजा और मणिकांठा की सुरक्षा के लिए पूर्ण व्यवस्था किया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here