शराब कारोबारी डाल डाल तो प्रशाशन पात पात, शराब की बड़ी खेप जप्त, चालक गिरफ्तार।

0
352



Spread the love

प0 चंपारण/बेतिया। बेतिया जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तथा धंधेबाजों के विरुद्ध बड़ी करवाई की गई है। अधीक्षक मद्य निषेध ने बताया कि गठित टीम दिनांक 09.08.2025 को सुबह में बगहा अनुमण्डल के बांसी चेकपोस्ट के पास धनहाँ पुल पर वाहन जाँच कर रही थी। इसी क्रम में एक छः चक्का डीसीएम ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन सं0-UP13BT-2397 को जाँच के लिए रूकने का इशारा किया गया। वाहन चालक द्वारा गाड़ी रोक दी गई। वाहन चालक से नाम, पता पुछने पर उसने अपना नाम विरेन्द्र सिंह पे०- गिरिराज सिंह, उम्र 47 वर्ष करीब सा०-मुकिमपुर शिवारी गौतम बुद्ध नगर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में बने गुप्त तहखाने से 250 कार्टुन में 2214.00 लीटर रॉयल ग्रीन नामक विदेशी शराब बरामद किया गया। चालक द्वारा बताया गया कि मैं शराब उतर प्रदेश से लेकर बेतिया लाना था, जहाँ से कोई अन्य चालक लेकर आगे जाता। जिसका नाम व पता मुझे नही मालूम है। बरामदगी के आधार पर अवैध शराब के साथ ट्रक को जब्त किया गया है एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगे की कार्रवाई जारी है। उत्पाद टीम का नेतृत्व निरीक्षक मद्यनिषेध, श्री प्रमोद कुमार कर रहे थे, साथ में सैप एवं होमगार्ड जवान भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here