




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड के भितीया पंचायत अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के मेडिकल टिम के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेडाटीकर में 9 से 14 वर्ष के 72बच्ची एवं मध्य विद्यालय भितीया में45बचचीको अलग अलग समय में एच पी भी की भैकसीन दी गयी इस दौरान भितीया मध्य विद्यालय के 08 बच्ची की कुछ तबियत काफी गर्मी के कारन सर में दर्द होना शुरू हो गया।
टीम के द्वारा सभी आठ बच्ची को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक पुनम कुमारी द्वारा सभी बचचीयो का बेहतर इलाज करते हुए सभी बच्ची को घर तक पहुंचा दिया गया इस मोटे पर विधालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार सिंह अस्पताल में तब तक मौजूद रहे जबतक की सभी बच्ची स्वास्थ्य न हो गया हो एक एक कर सभी बच्चीयो से पुछने पर बताया गया की हमलोग अब बिल्कुल ठीक हैं किसी प्रकार का दिक्कत नहीं है।