




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव किसी आवश्यक काम से खेसर बाजार गए हुए थे वापस अपना गांव पडावचक थाना फुल्लीडुमर मोटरसाइकिल से आ रहे थे इसी दौरान खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क डलवा मुसहरी के पास ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को पीछे करने के दौरान मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी ट्रैक्टर के चक्के में कैजवील लगा हुआ था जिस कारण से मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव को प्राथमिक उपचार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर लाया गया डाक्टर पुनम कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर उपचार हेतु मायागंज भागलपुर एम्बुलेंस से भेज दिया गया है घटना की जानकारी खेसर थाना को मिलते ही घटना स्थल से टकटर और मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना ले जाया गया है थाना अध्यक्ष बलवीरविलक्षण द्वारा बताया गया है कि अभी जख्मी के ओर किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुई है मिलने के बाद ही जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जायेगी घटना के खबर जब परीजनो को देने पर परीजनो में कोलाहल मच गया है घटना को लेकर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार संघ के उपाध्यक्ष मुखिया विनय कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर राय सुदर्शन शाह प्रकाश यादव प्रमुख गौतम प्रकाश प्रसनजीत राय मुखिया प्रेमलता देवी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।