




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पंचायत खेसर के बाबू टोला शिव मंदीर में सावन के तीसरे सोमवारी को शिव भगतों की लगी भीड़ प्रखंड के सैकड़ों महिलाओं ने परीवार के सुख समृद्धि को लेकर रखी शिवरात्रि व्रत। शिव मंदिर में दर्जनो महिलाओं की टोली बनाकर शिवजी के शिवलिंग पर पान , फुल , धतूरा ,धतूरा धतूराफुल,आदी उड़ाते हुए शिव भजन ,शिव जी के गीत गाई महिलाओं द्वारा शिव आराधना करती हुई पति, परीवार, बच्चों के अलावे समाज , गांव राज्य देश के लोगों को लेकर सुख समृद्धि को लेकर कामनाएं की गयी।