



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत पथडडा पंचायत में मुखिया पद को लेकर आज बुधवार को उपचुनाव तमाम पुलिस पदाधिकारी मतदान कर्मी एवं दंडाधिकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के निगरानी में शांतिपूर्ण से सुबह के 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ पुर पंचायत में 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां पर कल 5839 मतदाता ने पांच मतदाताओं का भाग का फैसला किया इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा बताया गया की 5839 कुल मतदाता में से 3252 मत पड़े जिसमें पुरुष मतदाताओं के द्वारा 1 491 जबकि महिला मतदाताओं के द्वारा 1761 के द्वारा अपना मत डाला गया कुल मतों में से 55 पॉइंट 69% मत पड़े इनके द्वारा यह भी बताया गया कि तमाम ईवीएम मशीन प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुका है जिसे मतदान से संबंधित तमाम पदाधिकारी के समक्ष पुलिस पदाधिकारी के समक्ष ब्रजगृह ईवीएम मशीन को बंद किया जाएगा जिसे लोक तमाम पदाधिकारी की उपस्थिति में सील किया जाएगा मतगणना का कार्य 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में तमाम पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी को मौजूदगी में सुबह के 8:00 से कराई जाएगी संध्या तक निर्वाचित प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं निर्विरोध वार्ड सदस्य एवं पांच सदस्य को भी प्रमाण पत्र दे दी जाएगी।










