वीटीआर में पर्यटकों की उमड़ रही भीड़।

0
256



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। धार्मिक पर्यटन स्थलों से इतर इन दिनों वीटीआर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। तेज गर्मी और रुक रुक के हो रही बारिश बीच वीटीआर में पर्यटकों की भीड़ में इजाफा हो रहा है।

बढ़ रही है वीटीआर में पर्यटकों की आमद

वीटीआर का पर्यटन सत्र अक्टूबर से लेकर जून तक चलता है। अभी सत्र समाप्त होने में कुछ दिन शेष है पर पर्यटकों की आमद पिछले साल के आंकड़ों के पार निकल गई है। इस बाबत सीएफ नेशामणि ने बताया कि वीटीआर के वनवर्ती गांवों में होम स्टे बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार यहां की थारू जनजाति की संस्कृति व रहन सहन से लोगों को परिचित कराने के लिए होम स्टे में ठहरने की सुविधाओं का विकास कर रही है। वीटीआर में बाघों की बढ़ती आबादी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। पर्यटकों ने इस सत्र में बाघ, तेन्दुआ, भालू, हिरण और गौर के खूब दर्शन किए। वीटीआर का पर्यटन सत्र सैलानियों के लिए बंद होने वाला है। अब दुलर्भ वन्यजीवों का दीदार अक्टूबर माह में हो सकेगा। यदि आप स्वच्छंद विचरण करते हुए वन्यजीवों को देखना चाहते है तो सत्र के अंतिम दिनों में वन्य जीवों का दीदार कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here