सी एस पी संचालक के लूट कांड का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार

0
291



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत फूललीडुमर चौंडाड ग्रामीण सड़क के बड़की बांध के पास विगत 2022 ईस्वी में बांका थाना क्षेत्र गोडा बाजार निवासी का 2 अपराधियों के मिली भगत से राशि लूट का प्रयास किया गया था जिसमें हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों को झूठ जाने पर अपराधी भागने में सफल हुआ था सीएसपी संचालक द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी प्राथमिक की दर्ज होने के बाद से पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी समय से मेहनत कर रही थी थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा विगत दो 3 माह पूर्व दो में से एक अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर बांका गांधी चौक के पास गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी वहीं दूसरे अपराधी को पकाने को लेकर प्रयास जारी था मंगलवार के रात्रि फूली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा जयपुर थाना पुलिस के सहयोग से जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानीमोह गांव से धनंजय कुमार पिता सच्चिदानंद यादव साकिन कमल डीह थाना बांका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है वही गिरफ्तार अभियुक्त धनंजय कुमार के विरुद्ध कामिनी कार्यवाही करते हुए पुलिस सुरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएंगे चाहे वह इनामी अपराधी हो चाहे वह किसी भी घटनाओं का नाम ज्यादा अभियुक्त हो अगर वह फेरारी चल रहा है तो निश्चित तौर पर उसे गिरफ्तारी होना तय है अपराधियों को पकड़ने को लेकर सीएसपी संचालक एवं अन्य लोगों ने भी थाना अध्यक्ष को साधुवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here