मृतक परीजनो को दुख के घड़ी में सन्तों ना देने विधायक मनोज यादव पहुंचे बेला एवं लालू नगर गांव।

0
151



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। विधायक मनोज यादव अपने विधान सभा क्षेत्र के बेलहर प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के बेला गांव पहुंचे जहां विधुत करेंट से 22 वरषिय अंजू कुमारी की मौत हो गयी थी साथ ही प्रखंड के ही डुमरिया पंचायत के लालू नगर गांव के चुनचुन यादव के पुत्र संजय यादव की मौत उडिसा में सड़क दुघर्टना में होगया था अपने समर्थकों के साथ दोनों के परीजनो के घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए इस दुख के घड़ी में धैर्य से रहने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया साथ ही आपदा प्रबंधन से मिलने बाली रासी को लेकर विभाग के पदाधिकारी को भी जानकारी देते हुए शीघ्र मुआवजा दिलाने की बात कही गयी मोके पर विधायक के साथ प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि परमा नंद यादव ,रामधनी यादव ,दिवाकर पंडित , संजीव भगत ,यूवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार , शंभू साह शंकर यादव ,अजीत यादव ,वकील यादव , मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here