



बुधवार को आधा दर्जन जगहों पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने की थी छापेमारी।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर में लगातार हो रहे खनन को लेकर खनन विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विगत बुधवार को जिला खनन निरीक्षक सूर्यमणि कुमार ने वाल्मीकिनगर थाना पुलिस के साथ खनन कर भंडारण किए गए आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी कर 7 खनन माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है। जिनमें मुख्य रूप से राजकिशोर भगत, लोटन शाह, वीरेंद्र साह, पिंटू शाह, भोला शाह, प्रभात कुमार एवं भोला साह पिता बाल किशुन शाह शामिल है। इस बाबत खनन निरीक्षक सूर्यमणि कुमार ने बताया कि कुछ और खनन माफिया हैं जिनको चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन विभाग द्वारा कुछ लोगों को चिन्हित कर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी इस मामले में जांच की जा रही है।










